राहुल गांधी ने की दादी को श्रद्धांजलि अर्पित, कहा सत्य का अर्थ समझाने के लिए शुक्रिया

Share on:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री एवं उनकी दादी इंदिरा गाँधी को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि समर्पित की। वहीँ दूसरी ओर प्रियंका गांधी ने दिल्ली में शक्ति स्थल पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

राहुल गाँधी ने ट्वीट करके अपनी श्रद्धांजलि दी, उन्होंने लिखा कि ”असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योर्मामृतं गमय. असत्य से सत्य की ओर, अंधेरे से प्रकाश की ओर, मृत्यु से जीवन की ओर. शुक्रिया दादी! आपने मुझे इन शब्दों का सही अर्थ समझाया और इन शब्दों के साथ जीना सिखाया.’

वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी 36वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री आज ही के दिन 1984 में उनके अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उन्होंने 1980 दुबारा प्रधानमंत्री की पद पर पहुची थी इससे पहले वो इंदिरा गांधी जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक देश की प्रधानमंत्री रहीं।