बड़ा हादसा: धरती पर गिरा विमान, अरबपति घर के सारे सदस्यों की मौत 

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 4, 2021

नई दिल्ली। रोमानिया के सबसे धनी व्यक्तियों में शुमार पेट्रेस्कु और उनके परिवार की विमान क्रैश में मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार अपने 30 वर्षीय बेटे डैन स्टीफन पेट्रेस्कु, उनकी पत्नी रेजिना पेट्रेस्कु और परिवार के दोस्तों के साथ वो एक यात्रा पर थे। वहीं पेट्रेस्कु एक इतालवी मूल के व्यवसायी थे और उनकी पत्नी और मां फ्रेंच मूल की थीं। इस विमान में उनके बेटे का 36 वर्षीय कनाडाई दोस्त जूलियन ब्रोसार्ड भी मौजूद था। साथ ही उनका विमान पारिवारिक विला में पेट्रेस्कु की 98 वर्षीय मां से मिलने के लिए सार्डिनिया द्वीप के रास्ते में था।

ALSO READ: Drugs Case: दलीलें भी नहीं आई काम, Aryan Khan की बढ़ी कस्टडी

इतालवी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार चर्चित कारोबारी पेट्रेस्कु एक प्रमुख निर्माण फर्म का नेतृत्व करते थे और कई हाइपरमार्केट और मॉल के मालिक थे। उनके पास जर्मनी की भी नागरिकता थी और रोमानियाई अखबार एडवरुल के अनुसार, पेट्रेस्कु की कुल संपत्ति 3 बिलियन यूरो से भी ज्यादा थी। वहीं यह विमान के क्रैश होकर एक मकान से टकराने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन पायलट और उसमें सवार सभी यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

घटना के दौरान जो लोग मौजूद थे उन्होंने बताया कि जब विमान आसमान से नीचे गिरा और इमारत से टकराया तो भयानक आग के गोले और धुएं का गुबार देखने को मिला। 19 वर्षीय एंड्रिया नाम की एक युवती ने स्थानीय मीडिया को बताया कि मैंने देखा कि विमान नियंत्रण खो बैठा और गोता लगाते हुए धरती पर आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। चंद पलों में “विमान नीचे था और फिर आसमान में धुआं और आग की लपटें थीं। विमान के टुकड़े-टुकड़े हो गए जिसे देखकर मैं बहुत डर गयी थी।”