चुनावी परिणाम आते ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने साधा मोदी पर निशाना , कही ये बात

Shivani Rathore
Published:

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी नतीजे सामने आने के बाद नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। अब तक के रुझानों के अनुसार NDA और INDIA के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। भले ही नतीजों में NDA का पलड़ा भरी रहा मगर इस बार INDIA गठबंधन को लोगों का काफ़ी समर्थन मिला।

इसी बीच कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। खड़गे ने कहा की उन्हें जनता का आदेश स्वीकार है। आगे उन्होंने कहा की देश की जनता ने इस बार किसी एक दल को पूर्ण बहुमत नहीं दिया और खासकर उस पार्टी को जो सिर्फ एक व्यक्ति के नाम पर वोट मांगती है, इससे यह साबित होता है की इस बार के चुनावी नतीजे सिर्फ मोदी जी के खिलाफ रहे।