INDIA की सरकार फाइनल होने के बाद, Nitish – Naidu कर सकते हैं खेला

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 4, 2024

2024 के लोकसभा चुनाव सामने आ चुके हैं, जिसमें NDA को बहुमत तो मिल गई है मगर उनके कुछ सहयोगी दल खेला बिगाड़ सकते हैं। अगर यह खेल बिगड़ा तो इसका मतलब INDIA की सरकार बनने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो जाएगा। नतीजों में हमें साफ़ देखने को मिल रहा है की NDA के पास बहुमत तो है लेकिन INDIA गठबंधन कुछ ख़ास पीछे नहीं है।

इस बीच सोशल मीडिया पर इस बात की भी चर्चा चल रही है की INDIA गठबंधन के लोग नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से लगातार संपर्क में बने हुए हैं। ऐसे में खबरे यह भी आ रही हैं की नितीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू महागठबंधन में शामिल होकर भाजपा का खेल बिगाड़ सकते हैं।