MP News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने लगा है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तेजी से कोरोना वायरस पैर पसार लगा है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें भोपाल में 3 दिन से लगातार कोविड संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। बीते रविवार को भी एक संक्रमित की पुष्टि हुई है। इसके बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है.
भोपाल में तीसरे दिन भी मिला संक्रमित
बीते दिन लगातार तीसरे दिन भोपाल में एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले शनिवार को 2 और शुक्रवार को एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब एक और केस सामने आने के बाद प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है।
RTPCR जांच के लिए सैंपल दिए
भोपाल में बुखार, सर्दी-जुकाम और खांसी से पीड़ित 15 संदिग्ध मरीजों ने अपने सैंपल RTPCR जांच के लिए दिए हैं। जांच की रिपोर्ट आने तक डॉक्टर ने सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है।
डॉक्टरों ने दी सलाह
डॉक्टरों ने लोगों को सर्दी-जुकाम जैसे कोरोना वाले लक्षण नजर आने और ऐसे लोग जिन्होंने बीते 14 दिन में विदेश यात्रा की हो उनसे होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा है। साथ ही कोरोना के लक्षण नजर आने पर RTPCR जांच कराने की बात कही है।