कोरोना वायरस की दूसरी लहर देशभर में आतंक मचा रहा ही, ऐसे में सबसे ज़्यादा हालात महाराष्ट्र के ख़राब है, वहां संक्रमितों का आकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है, इस संकट की घड़ी में महाराष्ट्र के लोगों की मदद के लिए हर कोई आगे आ रहा है, इसी बीच मुंबई में कोरोना संकट को बढ़ता देख और लोगों की मदद के लिए ट्रांसजेंडर आगे आए है, यहां की ‘किन्नर मां संस्था’ के सदस्य लोगों की मदद घर घर जाकर कर रहे है।
बता दें कि कोरोना से मुंबई के हालत काफी ख़राब है ऐसे में ‘किन्नर मां संस्था’ के सदस्य इस संकट की घड़ी में लोगों के घर घर जाकर उन्हें राशन और अन्य सुविधाएं पंहुचा रहे है, इस बारे में किन्नर मां संस्था की अध्यक्ष सलमा खान ने बताया है कि – ‘कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद वे अब तक 80 हजार से ज्यादा लोगों तक राशन पहुंचा चुकी हैं।’
इतना ही नहीं इस संस्था ने अभी तक मुंबई के लोगों की मदद के लिए हर दिन 1000 से ज्यादा राशन के पैकेट बांट रहे है साथ ही ये लोग लोगों को मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध करा रहे है। इस संस्था की सबसे ख़ास बात यह है कि इस संस्था में 1 लाख से ज्यादा ट्रांसजेंडर जुड़े हुए हैं, जो इस कोरोना काल में लोगों की मदद कर रहे है।
शेलटर होम की कर रहे मांग-
इस मदद के किस्सों को सुनाते हुए सलमा ने बताया की ‘पिछले 10 साल से हम ट्रांसजेंडर लोगों के लिए शेल्टर होम की मांग कर रहे हैं, लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं सुनी, अगर आज हमारे पास एक आश्रय होता, तो हम इसमें COVID केयर सेंटर खोलने की पेशकश कर सकते थे।’ बेशक इस संकट की घड़ी में इस संस्था का यह काम तारीफ़ के काबिल है और लोगों की मदद के लिए इन लोगों की सोच एक अच्छाई की मिसाल है।