
शाजापुर : जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम दिल्लौद में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। रेल पटरी के पास घूम रहीं 17 गायों को तेज रफ्तार ट्रेन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। इनमें से तीन गायें गर्भवती थीं, जिनके गर्भस्थ बछड़े भी मारे गए।
हादसे में दो अन्य गायें घायल हो गईं, जिनका इलाज किया जा रहा है। मृत गायों को नगर पालिका की टीम ने जमीन में दफना दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीणों में गम
इस घटना से ग्राम दिल्लौद के ग्रामीणों में गहरा दुख और आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर आवारा गायें रेलवे लाइन के आसपास घूमती रहती हैं, जिसके कारण ऐसे हादसे होते रहते हैं। उन्होंने रेलवे विभाग से इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।