सागर में दर्दनाक हादसा : नाले में बने कच्चे कुएं में डूबकर दो बच्चों की मौत

Deepak Meena
Published on:

सागर : राहतगढ़ थाना क्षेत्र के टेहरा टेहरी गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। गांव के पास बहने वाले नाले में नहाते समय दो सगे भाई डूब गए। हादसे में दोनों बच्चों की मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान 10 साल के समर कुशवाहा और 8 साल के साहिल कुशवाहा के रूप में हुई है।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों ने बताया कि बच्चे नाले में खेल रहे थे, तभी अचानक गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

इसी घटनाक्रम में देवरीकला थाना क्षेत्र के ग्राम इमझिरा में शराब के नशे में कुएं में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 36 साल के कामता काछी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि कामता शराब पीकर घर से बाहर निकला था और कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है।