धार में दर्दनाक हादसा, नर्मदा स्नान कर लौट रहे तीन युवकों की मौत, परिवार में मातम

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 25, 2024

धार : मध्यप्रदेश के धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र में होली के दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ। होली खेलकर नर्मदा स्नान करने गए तीन युवकों की वापसी के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई।

यह हादसा धामनोद थाना अंतर्गत मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। ग्राम कुंवरसि के रहने वाले 6 दोस्त होली मनाकर खलघाट स्थित नर्मदा नदी में स्नान करने गए थे। स्नान के बाद तीन दोस्त एक बाइक पर आगे निकल गए, वहीं अर्जुन (22), विकास (20) और नीलेश (21) पेट्रोल भराने के नाम पर पीछे रह गए।

बता दें कि, वापस लौटने के दौरान उनकी बाइक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। अर्जुन और विकास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नीलेश को उपचार के लिए ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। यह घटना होली के त्योहार पर परिवार के लिए मातम का कारण बन गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।