दोस्तों के साथ भूटान घूमने का बना रहे है मन , तो पहले पढ़िए ये खबर

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: June 30, 2022
bhutan

अगर आप भी अपने परिवार व् दोस्तों के साथ भूटान घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए| कोविड-19 के बाद से ही दुनिया भर के पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया था देश विदेश में अब स्थिति सामान्य होने के बाद एक बार से पर्यटन स्थल (Tourist place) पर्यटकों के लिए खोल दिए गए है| इसी कड़ी में भूटान का बोर्डर भी 23 सितम्बर को खोल दिया जाएगा| लेकिन इस बार भूटान सरकार ने अपनी टूरिज्म पॉलिसी में कई बदलाव किए हैं. जिससे देश के पर्यटन क्षेत्र में सुधार आएगा.भूटान हमेशा से ही पर्यावरण से जुडी हर बात को लेकर बहुत सतर्क रहा है. भूटान की नई टूरिज्म पॉलिसी में बुनियादी ढांचों, सेवाएं, पर्यटकों के अनुभवों और पर्यावरणीय पर ज्यादा ध्यान दिया है|

जेब पर बढ़ेगा भार

दोस्तों के साथ भूटान घूमने का बना रहे है मन , तो पहले पढ़िए ये खबर

भूटान ने विदेशी पर्यटकों से ली जाने वाली फीस में भी बढ़ोतरी की है. भूटान के विदेश मंत्री और पर्यटन परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर टांडी दोरजी ने बताया की इन सभी का मकसद पर्यटकों को बहुत अच्छा अनुभव देना और हमारे नागरिकों को अच्छी नौकरियां उपलब्ध कराना है.इसलिए ही भूटान सरकार ने टूरिस्ट फीस भी बढ़ाने का फैसला किया है. अब एक रात के स्टे के लिए प्रति व्यक्ति 65 डॉलर (करीब 5100 रुपये) से बढ़ाकर 200 डॉलर (15790 रुपये) कर दिया गया है . इसका इस्तेमाल भूटान के पर्यटन को कार्बन न्यूट्रल बनाने और टूरिज्म सेक्टर को मजबूत बनाने के लिए किया जयेगा|

भारतीयों को नहीं देना होगा अतिरिक्त शुल्क
भूटान पर्यटन विभाग ने बताया की भारतीय पर्यटक के लिए अभी किसी भी प्रकार का शुल्क संशोधन नहीं किया गया झाई गया है| जानकारी के लिए बता दे इससे पूर्व भारतीय पर्यटको को एक रात का शुल्क 1200 रूपये तय किया गया था लेकिन अभी तक यह लागु नहीं हो सका है| सर्कार इसमें भी कुछ शुल्क काम करने के बारे में विचार कर रही है|

Also ReadMaruti Brezza Launch: मारुती ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक सनरूफ वाली नई ब्रेजा, जानिए कितनी है कीमत 

रोजगार की दृष्टि से भी काम क्र रही सरकार

भूटान सरकार द्वारा होटल्स, गाईड्स, टूर ऑपरेटर्स और ड्राइवर्स समेत कई सर्विस प्रोवाइडर्स के शुल्क में बदलाव किए गए हैं. साथ ही इस नै पालिसी में देश को कार्बन-नेगेटिव और पर्यटकों के लिए हरा-भरा डेस्टिनेशन बनाए रखने के लिए भी कई प्रयास किये जायेंगे|