Indore News: कल CM शिवराज द्वारा होगा बिजली कंपनी के 13.65 करोड़ के कार्यों का शुभारंभ

Rishabh
Published on:

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 3 अप्रैल दोपहर 2 बजे भोपाल के मिंटो हाल से बिजली कंपनियों के कार्यों का शुभारंभ, भूमिपूजन करेंगे। वे मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के 5 स्थानों पर 13.65 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन कर शुभारंभ करेंगे।

मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि इंदौर जिले के सांवेर क्षेत्र के बुरानाखेड़ी एवं बरदरी में बने 33/11 केवी ग्रिड का लोकार्पण होगा। दोनों ही ग्रिड़ पर 3.25 करोड़ रूपए व्यय हुए है। नए ग्रिडों से लाभान्वित उपभोक्ताओं की संख्या 10 हजार है।

तोमर ने बताया कि खऱगोन जिले के झिरन्या ब्लाक के दुर्गम वन क्षेत्र तितरानिया में 33/11 केवी का नया ग्रिड तैयार किया गया है। इस पर दो करोड़ व्यय हुआ है, तितरानिया ग्रिड से 35 गांवों के 12 हजार लोगों को फायदा मिलेगा। इस क्षेत्र में 90 फीसदी उपभोक्ता आदिवासी है।

प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि खंडवा शहर में सिविल लाइंस में 33/11 केवी का गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन एवं खंडवा के ही दूधतलाई इलाके में 33/11 केवी का गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन(जीआईएस) बनेगा। इन पर कुल 8.40 करोड़ रूपए व्यय होंगे। दोनों ही जीआईएस से खंडवा शहर के 14000 उपभोक्ताओं को सुविधा मिलेगी। प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि पांचों स्थानों पर मुख्यमंत्रीजी के कार्यक्रम को देखने की व्यवस्था कोविड प्रोटोकाल के तहत की जा रही है।