Banglore। आज का दिन भारत (India) के लिए काफी अहम है। बेंगलुरु (Bangalore) में एयर शो का आयोजन किया जाएगा जिसमें देशवासियों को मेक इन इंडिया (Make in India) की ताकत देखने को मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एयरो इंडिया 2023 (Aero India 2023) का उद्घाटन करेंगे। 13 से 17 फरवरी तक बेंगलुरु के येलहंका एयरफोर्स स्टेशन (Yelahanka Air Force Station) पर होने वाले इस शो का उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) करेंगे।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि, इससे पहले एयर शो एयरो इंडिया का 13वां संस्करण साल 2021 में आयोजित किया गया था। आज 14वें एयरो इंडिया शो (14th Aero India Show) में प्रचंड-तेजस समेत कई जेट उड़ान भरेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने जानकारी देते हुए बताया कि बेंगलुरु में यह अब तक का सबसे बड़ा एयर शो (air Show) है।
Also Read – बेटी की उम्र की एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते नजर आए सलमान खान, रिलीज हुआ रोमांटिक गाना ‘नइयो लगदा’
इस एयरो इंडिया शो में भारत की स्वदेशी ताकत का नजारा दिखाई देगा। यह अपने तरह का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन है, जिसमें 98 देशों के भाग लेने की संभावना है। यह एयर शो 13 से 17 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस एयर शो का उद्देश्य मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाने के साथ घरेलू हवाई उद्योग को भी बढ़ावा देना है।
इस एयर शो में लगभग 30 देशों के मंत्रियों, वैश्विक और भारतीय ओईएम के 65 सीईओ के इस कार्यक्रम में भाग लेने की संभावना है। इसमें 809 रक्षा कंपनियों और स्टार्टअप तकनीकी में तरक्की और विमानन और रक्षा क्षेत्रों में विकास का प्रदर्शन करेंगे। जानकारी के मुताबिक, इस खास कार्यक्रम में 731 कंपनियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है जिसमें 633 भारतीय कंपनियां हैं। रक्षामंत्री ने कहा कि मंथन कार्यक्रम में 250 से ज्यादा MOU साइन होंगे। कर्नाटक में निवेश होगा, जिससे भविष्य में रोजगार पैदा होंगे।
Also Read – PM मोदी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए राजस्थान के लिए कही ये बड़ी बातें