देश में लोकसभा चुनाव के चलते मध्य प्रदेश सरकार अभी अंतरिम बजट पेश कर रही है। सरकार के मुताबिक, मानसून सत्र के दौरान पूर्ण बजट पेश किया जाएगा। आज यानी गुरुवार को मध्यप्रदेश विधानसभा में मोहन सरकार के कार्यकाल का पहला वित्त वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि, इसके साथ कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया कि सोमवार 12 फरवरी को विधानसभा में अंतरिम बजट पेश किया जाएगा।
इसी बीच आज बजट सत्र शुरू होने से पहले हरदा के कांग्रेस विधायक आर के दोगने प्रतीकात्मक तौर पर सुतली बम की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे है। हालाँकि, विधानसभा में अंदर जाने से पहले सुरक्षाकर्मियों ने सुतली बम की माला निकाल ली है। हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के कारण आज विधानसभा में विपक्ष हंगामा कर सकता है। विपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष से हरदा हादसे पर चर्चा की मांग की है।
हरदा के कांग्रेस विधायक आर के दोगने ने सुतली बम की माला पहनकर हरदा हादसे का विरोध किया और मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और जो तलघर है उसे खोलकर देखा जाना चाहिए मुख्यमंत्री जी के वापस लौट के बाद जांच बंद कर दी गई है। रेस्क्यू भी खत्म कर दिया गया है जबकि तलघर में बड़े पैमाने पर लोग हो सकते हैं।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कल यानी बुधवार को विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन रहा। इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अभिभाषण दिया। उन्होंने अपने भाषण में सरकार की योजनाएं और उपलब्धियां बताईं। यह अभिभाषण करीब 48 पेज का था। मगर राज्यपाल इसके सिर्फ कुछ हिस्सा पढ़ पाए। क्यूंकि राज्यपाल के अभिभाषण के बाद में ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया था।
जिसके कारण वह अपना अभिभाषण पूर्ण नहीं कर पाए। मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण के बाद काफी हंगामा किया। इस हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही आज सुबह तक स्थगित कर दी गई थी।