एमपी में अधिकारियों और राजनीतिक नेताओं के बीच मतभेद की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। इसी क्रम में सत्ता और संगठन के बीच तालमेल कायम करने के लिए शनिवार को सीएम हाउस में एक अहम बैठक बुलाई गई। इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश भी शामिल हुए। बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के बीच विस्तार से चर्चा हुई।
सत्ता-संगठन समन्वय को लेकर बैठक
बैठक में बीजेपी के संगठन और सरकार के बीच समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया। पिछले कुछ महीनों में कई जिलों से पार्टी विधायकों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच टकराव के मामले सामने आए थे, जिनमें भिंड के खाद संकट को लेकर कलेक्टर और विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के बीच विवाद सबसे अधिक चर्चा में रहा। बैठक में इन सभी मुद्दों को नियंत्रित करने और सत्ता-संगठन में तालमेल बनाए रखने पर विचार-विमर्श किया गया। नेताओं ने सभी को एक दिशा में प्रगतिशील रूप से काम करने की आवश्यकता बताई।
विजयवर्गीय, पटेल भी रहे मौजूद
बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, दोनों उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ल, तथा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल और राकेश सिंह भी शामिल हुए।
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
22 सितंबर से जीएसटी की संशोधित दरें लागू होंगी। जनता के बीच इस विषय में व्यापक प्रचार किया जाना चाहिए। सभी मंत्री, विधायक और पार्टी कार्यकर्ता जनता को इसके बारे में जागरूक करें। इसके अलावा, दशहरे पर शस्त्र पूजन को भव्य तरीके से आयोजित किया जाए।










