आज सुपर संडे ब्लॉक बस्टर…..7 बजे मोदीजी की तीसरी पारी…8 बजे पाक को हराने की बारी

Share on:

विपिन नीमा 
इंदौर : रविवार की शाम बहुत ही व्यस्त रहेगी। शाम 7 बजे से लेकर रात 11 बजे तक राजनीति और क्रिकेट का रंग दिखेगा। शाम 7 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेकर अपनी तीसरी पारी का आगाज करेंगे। इसके बाद रात 8 बजे टी – 20 वर्ल्ड कप में फिर से हराने की बारी आएंगी। अमेरिका के न्यूयॉर्क मे भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में हाईवोल्टेज मैच रात 8 बजे खेला जाएगा।म् मोदी की प्रधानमंत्री के रुप में तीसरी पारी शुरु होगी वहीं दोनों देशों के बीच आठवीं भिड़ंत होगी। कल का दिन लोगों के लिए सुपर संडे का ब्लॉक बस्टर रहेगा।

रविवार को राष्ट्रपति भवन में शाम 07.15 बजे होने वाले भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो गयी हैं. राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट को भव्य तरीके से सजाया संवारा गया है. फोरकोर्ट में एक विशेष मंच तैयार किया गया है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। करीब 8000 मेहमान इस ऐतिहासिक आयोजन में भाग लेंगे.

2014 और 2019 में भी नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट में ही एक भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लिया था. इस अवसर पर भारत के कई पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. मोदी के शपथग्रहण समारोह में इन देशों के दो राष्ट्रपति, एक उपराष्ट्रपति और चार प्रधानमंत्री शामिल होंगे।

हाईवोल्टेज मैच रात 8 बजे
भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में महा मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. टी-20 वर्ल्ड कप में भारत एक मैच जीत चुका है तो वहीं, पाकिस्तान को यूएसए के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में पाकिस्तान के लिए यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है. बता दें कि जब कभी भी भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच मुकाबला होता है तो फैन्स के बीच मैच का रोमांच चरम पर होता है. अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच सुपरहिट मुकाबला होने की उम्मीद है. वैसे टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का इतिहास भी काफी रोमांचक रहा है। भारत और पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 7 मैच हुए हैं जिसमें 6 मैच में भारत को जीत मिली है तो वहीं, एक मैच पाकिस्तान की टीम जीतने में सफल रही है. एक मैच टाई रहा था जिसे भारत ने बॉल आउट में जीता था.