आज सोमवार, पौष शुक्ल अष्टमी तिथि है।
आज रेवती नक्षत्र, “आनन्द” नाम संवत् 2078 है
( उक्त जानकारी उज्जैन के पञ्चाङ्गों के अनुसार है)
-आज दोपहर 01:17 बजे पञ्चक पूर्ण होंगे।
-किसी भी भवन का निर्माण शत-प्रतिशत वास्तु के नियमों के अनुसार संभव नहीं है, फिर भी यदि हम 70% वास्तु नियमों का पालन कर सकें तो उत्तम लाभ प्राप्त होता है।
-शत – प्रतिशत वास्तु नियम कम से कम 100 × 100 वर्ग फुट के भूखण्ड पर 66 × 66 वर्गफुट के भवन निर्माण में संभव है।
-भवन के चारों ओर खुला स्थान होना चाहिए।
-बालकनी का मुख उत्तर या पूर्व दिशा में होना चाहिए।
-दक्षिण – पश्चिम दिशा यानि नैऋत्य कोण में खिड़कियां नहीं होना चाहिए।
-नैऋत्य कोण की दिशा वाली दीवार अधिक मोटी होना चाहिए।
-पूर्व एवं उत्तर दिशा की ओर अधिक खिड़कियां होना चाहिए।
-यदि दक्षिण की ओर सड़क हो तो दरवाजा दक्षिण या अग्नि कोण में होना चाहिए।
-यदि पश्चिम की ओर सड़क हो तो दरवाजा पश्चिम या वायव्य कोण में होना चाहिए।