आज है माघ पूर्णिमा, बन रहा बेहद खास योग, जानें स्नानदान महत्व और पूजा विधि, करें ये खास उपाय

Simran Vaidya
Published on:

प्रत्येक एक पूर्णिमा पर भगवान श्री सत्यनारायण, देवी लक्ष्मी एवं चंद्रदेव की विशेष पूजा-अर्चना का विधान है. लेकिन माघ महीना भगवान श्री हरि विष्णु का अतिप्रिय माह होने से इस महीने की पूर्णिमा का महत्व और भी बढ़ जाता है. माघ मास की पूर्णिमा इस बार 5 फरवरी को है और आज रवि पुष्य योग सहित कई दुर्लभ योग बन रहे हैं.

हिंदू सनातन धर्म में पूर्णिमा का बेहद खास महत्व होता है. माघ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और चंद्रदेव की पूजा आराधना की जाती है. इस बार माघ पूर्णिमा आज मतलब 5 फरवरी 2023 को मनाई जा रही है. माघ पूर्णिमा के दिन स्नान और दान का बहुत ज्यादा महत्व होता है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस तिथि में सभी देवी-देवता स्वर्ग से पृथ्वी पर आते हैं और भगवान विष्णु भी इस दिन गंगा नदी में वास करते हैं.

माघ पूर्णिमा शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के मुताबिक, माघ पूर्णिमा का प्रारंभ 04 फरवरी 2023 मतलब आज रात 09 बजकर 29 मिनट पर होगा और इसका समापन 05 फरवरी रात 11 बजकर 58 मिनट पर होगा. उदयातिथि के मुताबिक, माघ पूर्णिमा 05 फरवरी को ही मनाई जाएगी. माघ पूर्णिमा के मौके पर आज कई शुभ योग भी बन रहे हैं. आज रवि पुष्य योग सुबह 07 बजकर 07 मिनट से दोपहर 12 बजकर 13 मिनट तक रहेगा. इससे पूर्णिमा का महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है. वहीं, सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 7 बजकर 7 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 13 मिनट तक रहेगा.

पूर्णिमा के दिन आप सूर्योदय से लेकर सूर्य के अस्त होने तक स्नान और दान कर सकते हैं. माघ पूर्णिमा के दिन कंबल, अन्न, फल, मिठाई और भोजन का दान करना शुभ फलदायी माना जाता है.

Also Read – Small Business ideas: अधिक मुनाफा पाने के लिए आज से शुरू करे ये छोटे बिजनेस, होगा लाखों का फायदा

माघ पूर्णिमा के उपाय

ऐसा माना जाता है कि माघ पूर्णिमा के दिन कुछ विशेष उपाय करने से जीवन में धन और खुशहाली की प्राप्ति होती है. चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में विस्तार से –

नदियों में स्नान

माघ पूर्णिमा के दिन गंगा नदी या किसी भी पवित्र नदी में स्नान करके भगवान विष्णु की पूजा अवश्य करनी चाहिए. इस दिन गंगा या किसी भी पवित्र नदी में स्नान करने से पापों का नाश होता है, साथ ही मन और आत्मा भी शुद्ध होती है.

मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा

इस दिन सुबह जल्दी उठकर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी और आपके परिवार पर ईश्वर का आशीर्वाद सदैव बना रहेगा.

सोना खरीदना

आज रवि पुष्य योग सुबह 07 बजकर 07 मिनट से दोपहर 12 बजकर 13 मिनट तक रहेगा. इस मुहूर्त में सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. सोना खरीदने के बाद उसे मां लक्ष्मी को अर्पित करें. इसके अतिरिक्त इस दिन श्रीसूक्त या फिर कनकधारा स्त्रोत का पाठ अवश्य करना चाहिए.

पीपल की पूजा

माघ पूर्णिमा के दिन पीपल के वृक्ष की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है. पीपल के वृक्ष में भगवान विष्णु का निवास माना जाता है. माघ पूर्णिमा के दिन पीपल के वृक्ष पर दूध मिश्रित जल चढ़ाएं और घी का दीपक भगवान श्री हरि विष्णु के समक्ष घी का दीपक प्रज्वलित करें.