इंदौर। तुअर की दाल खाना महंगा हो रहा है। इस साल तुअर के दाम करीब 20 फीसदी बढ़ चुके हैं। बीते दो-तीन दिनों के दौरान ही तुअर की कीमतों में 500 रुपये क्विंटल की तेजी आ चुकी है। सरकार ने भी तुअर की कीमतें नियंत्रित करने के लिए एक समिति का गठन किया है, जो आयातकों, मिलरों, कारोबारियों और स्टॉकिस्टों आदि के पास मौजूद तुअर के स्टॉक की निगरानी करेगी।
तीन महीने में 15 फीसदी बढ़े तुअर के दाम –
एक दाल कारोबारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि देश में तुअर की पैदावार कम होने से तुअर दाल की उपलब्धता कम है। जिससे इसके दाम बढ़ रहे हैं। बीते दो-तीन दिन के दौरान ही अच्छी गुणवत्ता वाली तुअर दाल के दाम 500 रुपये बढ़कर तुअर दाल फूल एवरेज मीडियम बेस्ट 10800 – 10900 तुअर दाल सवा नंबर 10500 – 10600 रुपए प्रति क्विंटल हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि देश की प्रमुख लातूर मंडी में साबुत तुअर 500 रुपये बढ़कर 8,500 से 9,000 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है। एक जिंस विश्लेषक के मुताबिक इस साल 34 से 36 लाख टन तुअर का उत्पादन होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल उत्पादन 40 लाख टन से अधिक था।
Read More : Indore Breaking: बावड़ी हादसे में अब तक 10 से ज्यादा लोगों की मौत, अभी भी फंसें हुए है कई लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
गौरतलब है कि आवक में कमी के कारण इस साल जनवरी से अब तक तुअर की कीमतें करीब 15 फीसदी बढ़ चुकी हैं। तुअर की बेंचमार्क मंडी अकोला में इस समय तुअर 8800 से 8900 रुपये क्विंटल बिक रही है। वहां जनवरी में ये भाव 7,700 से 7800 रुपये क्विंटल थे।
तुअर की आवक कमजोर – मंडी व्यापारी कहते हैं कि उत्पादन में कमी के कारण बाजार में तुअर की आवक भी कम हो रही है। पिछले साल की तुलना में इस साल जनवरी में 15 फीसदी, फरवरी में 18 फीसदी और मार्च में अब तक 41 फीसदी कम तुअर की आवक हुई है। इस माह अब तक करीब 98 हजार टन अरहर की आवक हो चुकी है, जबकि पिछले साल मार्च में यह आंकड़ा 1.66 लाख टन था। जिंस विशेषज्ञ अनुज अग्रवाल कहते हैं कि देश में अफ्रीका से तुअर का बड़े पैमाने पर आयात होता है। लेकिन वहां बारिश के कारण तुअर की बोआई प्रभावित होने का असर भी घरेलू बाजार में अरहर की कीमतों पर पड़ रहा है।
Read More : Indore Breaking: कुएँ में गिरने से 5 लोगो की हुई मौत, अभी भी फंसें हुए है कई लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
छावनी मंडी में आज राम नवमी के उपलक्ष्य में अवकाश रहा।
चावल भाव (प्रति क्विंटल) – बासमती (921) 10500 से 11500 तिबार 8500 से 9500 मिनी दुबार 6500 से 7500 दुबार पोनिया 7500 – 8500 मोगरा 4000 से 6000 बासमती सैला (क्वालिटीनुसार) 7500 से 9500 कालीमूंछ डिनर किंग 7900 से 8000 राजभोग 6900 से 7000 दूबराज 3500 से 4000 परमल 2560 से 2700 हंसा सफेद 2450 – 2500 पोहा किस्मनुसार 4200 – 4600 रुपए प्रति क्विंटल।
सियागंज थोक किराना बाजार – शकर 3535 -3560 रुपए क्विंटल। सूखे मेवे (प्रति किलो) – काजू ( सभी वैरायटी) 665 – 810 काजू टुकड़ी 655 – 675 बादाम एवरेज बेस्ट 590 – 640 किशमिश कंधारी 300 – 400 बेस्ट 450 – 550 इंडियन 160 – 210 अंजीर एवरेज मीडियम 650 – 750 बेस्ट 1100 – 1375 मनुक्का एवरेज मीडियम 425 – 575 बेस्ट 675 – 700 मखाना एवरेज बेस्ट 425 – 550 मोटा पिस्ता एवरेज बेस्ट 1650 – 1800 नमकीन पिस्ता 950 – 1100 अखरोट (एवरेज बेस्ट 385 – 600 जर्दालू (एवरेज बेस्ट) 250 – 500 रुपए किलो।
तेल बाजार (प्रति 10 किलो) – मूंगफली तेल इंदौर 1710 – 1730 मुबंई 1705 – 1710 गुजरात 1690 – 1700 सोया रिफाइंड तेल इंदौर 1035 – 1040 सोया सॉल्वेंट 1003 – 1005 सोया डीगम 955 – 960 मुंबई सोया रिफाइंड तेल 1028 – 1030 इंदौर पाम ऑइल 995 – 1000 मुंबई पाम ऑइल 942 – 944 गुजरात कपास्या तेल 955 – 960 रुपए। राजकोट तेलिया मूगंफली तेल 2690 – 2700 रुपए प्रति 15 किलो पैक।
मावा – 320 रुपए किलो।
इंदौर सराफा बाजार –
सोना 10 ग्राम 58350 रुपए
चाँदी 68150 रुपए किलो।
चाँदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग।
सोना 1960 डॉलर प्रति औंस
चाँदी 2335 सेंट प्रति औंस।