देश में भारी बारिश होने के कारण किसानों समेत आम लोगों और राजमार्गो को काफी नुकसान हुआ हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश के कई इलाकों में भीषण वर्षा होने से किसानों कि फसल प्रभावित हुई हैं। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मप्र के नर्मदापुरम में करीब 1:30 बजे पहुंचेंगे। वहां पर हुई जाकर प्रभावित इलाकों और राहत कार्यों का जायजा करेंगे।
Also Read : Bollywood : बॉयकॉट की भेंट चढ़ी ‘लाल सिंह चड्ढा’, 15 अगस्त को भी रहे फीके कलेक्शन
भारत के कोनो-कोनो में भीषण बारिश लागातार हो रहीं हैं। कहीं पर बादल फटे तो कहीं पर अधिक वर्षा होने से देश वासियों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं। सड़को पर पानी का जल भरान होने से आवाजाही प्रभावित हुआ हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार ने वर्षा से हो रहे लोगों को परेशानी और उनकी मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए राहत योजनाओं की घोषण की थी। उन्हीं का जायजा लेने के लिए सीएम शिवराज आज यानि मंगलवार को जमीनी स्तर पर जाकर दौरा करेंगे। वें नर्मदापुरम में पहुंचेगे वहां की स्थिति का जायजा करेंगे।