Bhopal में बंद सभी शराब दुकानें, सरकार को होगा इतने करोड़ का नुकसान

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: February 18, 2022
sharab dukan

भोपाल : आबकारी विभाग (Excise Department) के लिए आज का दिन काला रहा है। दरअसल, आज राजधानी की सभी शराब दुकानों पर ताला लगा दिया गया। बताया जा रहा है कि आज सभी शराब दुनकानदारों के हड़ताल की है। ऐसे में कही भी आज शराब की बिक्री नहीं हो रही है। इस हड़ताल में आज देशी-अंग्रेजी शराब दुकानें एक ही जगह खोलने का विरोध भी किया जा रहा है।

आज सभी शराब की दुकानें बंद होने की वजह से राजधानी में लगभग 5 करोड़ की राजस्व का नुकसान होगा। दरअसल, आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर नाकाम सिद्द हो रहे है। ऐसे में अब आबकारी मंत्री का घेराव करने की तैयारी चल रही है। जानकारी के मुताबिक, एक दिन पहले ही आबकारी विभाग ने रूटीन चेकिंग के बहाने कई दुनकों पर छापा मारा था।

Must Read : Indian Navy Recruitment : इन पदों पर निकली भारतीय नौसेना में बंपर नौकरियां, इतने हजार होगी सैलरी

ऐसे में कई दुकानों को सील भी किया गया था। जिसके बाद आज दुकानदारों द्वारा हड़ताल की गई है। बता दे, आबकारी विभाग ने चेकिंग के दौरान शराब की बिक्री रोकी गई है। दरअसल, इस नुकसान का जिम्मेदार कौन होगा क्योंकि आज भी आबकारी ने चेकिंग के चलते समस्त दुकानें बंद की है।

क्योंकि आबकारी के मनमाने रवैए से नाराज हुए शराब ठेकेदार जिसके चलते शासन को करोड़ों का नुकसान हो सकता है। इस मामले को लेकर शराब दुकान के ठेकेदारों का कहना है कि रूटीन चेकिंग के चलते आबकारी विभाग ने छापा मारकर कई दुकानें सील कर दी है। इस वजह से ही दुकानें बंद की गई हैं। ऐसे में सरकार को करोड़ों का राजस्व नुकसान होगा।