आज पूरे देश के लिए गर्व की बात, ‘RRR’ के गाने ‘नाटू नाटू’ को मिला ऑस्कर अवॉर्ड

Share on:

आज पूरे देश के लिए बड़े ही गर्व की बात है, क्योंकि ‘ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023’ में फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ को अवॉर्ड मिल गया हैं। साथ ही इस अवॉर्ड को दिलाने का क्रेडिट M.M. Keeravani को जाता है।आज पूरा भारत सेलिब्रेशन में डूब गया है। भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) के सुपरहिट और पॉपुलर गाने ‘नाटू नाटू’ (Natu Natu) को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में ‘ऑस्कर अवॉर्ड’ मिला है। 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स (95th Academy Awards) में सॉन्ग को ऑस्कर अवॉर्ड मिलते ही पूरा देश खुशी से झूम उठा। आज पूरे देश की जुबान पर ‘नाटू नाटू’ बसा है, उसका पूरा श्रेय एम.एम. कीरवानी (M. M. Keeravani) को जाता है, जिन्होंने इस सांग में अपनी जान डाल दी है। आज (M. M. Keeravani) केवल भारत ही नहीं, दुनिया के जाने-माने कंपोजर्स में से एक बन गए हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में विस्तार से…..

 

फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं Keeravani

4 जुलाई 1961 को आंध्र प्रदेश के कोव्वुर में जन्मे कोडुरी मारकथमणि कीरवानी यानी M. M. Keeravani को साउथ इंडस्ट्री में मारकथमणि के नाम से भी जाना जाता है। वह ‘RRR’ के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली (S.S. Rajamouli) के कजिन हैं. एम.एम. श्रीलेखा भी उनके कजिन हैं और म्यूजिक डायरेक्टर कल्याणी मलिक उनके भाई हैं। पत्नी एम.एम. श्रीवल्ली प्रोड्यूसर हैं, जो राजामौली की पत्नी रमा की बड़ी बहन हैं। वहीं उनके दोनों बच्चे सिंगिंग की दुनिया में करियर बना रहे हैं। कुल मिलाकर कीरवानी का पूरा परिवार फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखता है।

Also Read – Arbaaz Khan को हर वक्त सताता था ये डर, कहीं Malaika Arora उन्हें…..

Keeravani ने अपने करियर का आरंभ वर्ष 1987 में बतौर असिस्टेंट म्यूजिक डायरेक्टर किया था। कई वर्षों की मेहनत के बाद उन्हें बड़ा ब्रेक 1990 में फिल्म ‘मौली’ से मिला था। कीरवानी को राम गोपाल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘क्षण क्षणम’ से लोकप्रियता प्राप्त हुई और वह बतौर म्यूजिक डायरेक्टर साउथ इंडस्ट्री में छा गए। उन्होंने एक के बाद एक कई साउथ फिल्मों के गानों को कंपोज किया, जो चार्टबस्टर पर सुपरहिट साबित हुए। ‘क्रिमिनल’ से कीरवानी ने हिंदी फिल्मों में दस्तक दी थी।

Keeravani को ‘आरआरआर’ से मिली पहचान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by M. M. Keeravani (@m._m._keeravani)

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने गाने से धमाल मचाने वाले कीरवानी को विश्वभर में पहचान ‘आरआरआर’ फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ ने दिलाई। उन्होंने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ‘नाटू नाटू’ के लिए ‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड’ जीता हैं। 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स (95th Academy Awards) में भी उनके गाने ‘नाटू नाटू’ ने ‘बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग’ का ‘ऑस्कर अवॉर्ड 2023’ (Oscar Award 2023) अपने नाम कर लिया है। कीरवानी ‘पद्मश्री’ से भी सम्मानित किए जा चुके हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो कीरवानी एक बार फिर बॉलीवुड फिल्म में भी अपना जादू दिखाएंगे। वह अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ के गानों को कंपोज करेंगे।