Arbaaz Khan को हर वक्त सताता था ये डर, कहीं Malaika Arora उन्हें…..

Simran Vaidya
Published on:

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) एक समय पर बॉलीवुड के पॉवर कपल माने जाते थे। मलाइका-अरबाज तलाक से पहले जब किसी भी पब्लिक इवेंट में स्पॉट होते थे सभी की नजरें उनपर होती थीं। मलाइका और अरबाज (Malaika Arora-Arbaaz Khan Divorce) ने जब तलाक लिया था, उनका हर चाहने वाला शॉक रह गया था। लोग आज भी जानना चाहते हैं कि आखिर एक खूबसूरत जोड़ी जिसने लव मैरिज की थी वह क्यों टूट गई। अरबाज (Arbaaz Khan Show) का हाल ही में एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने और मलाइका के रिश्ते पर बात करते नजर आ रहे हैं।

arbaaz khan shocking revelation on malaika arora before divorce actor said he was scared of separation 'कहीं वो मुझसे दूर ना चली जाएं', अरबाज को हमेशा से ही सताता था मलाइका से दूर होने का डर

Also Read – Social Media से रातोंरात स्टार बने ये चेहरे, किसी को मिला एक्टिंग में चांस, तो कोई बना सुरों का सम्राट, देखें तस्वीरें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial)

अरबाज खान (Arbaaz Khan Interview) के एक पुराने इंटरव्यू का यहां उल्लेख किया जा रहा है, जिसमें एक्टर ने बताया था कि वह मलाइका (Malaika Arora) के लिए क्या फील करते हैं। अरबाज खान का यह इंटरव्यू मलाइका से तलाक से पहले का है। अरबाज ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, ‘वह मलाइका को दुनिया में सबसे ज्यादा चाहते हैं और वह कभी नहीं चाहेंगे कि मलाइका उनसे दूर चली जाएं।’ अरबाज ने अपने इंटरव्यू में कहा था ‘रिश्ते के शुरू में ऐसा नहीं था लेकिन जैसे वक्त बीता उन्हें यह अहसास होने लगा।’

मलाइका से खूब प्यार करते थे अरबाज!

malaika arora arbaaz khan divorce, 'मैं मलाइका को सबसे ज्यादा चाहता हूं, लेकिन मुझे बस इस बात का डर है' अरबाज खान की कही ये बात बताती है कि दिल का टूटना

अरबाज ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, वह नहीं चाहते कि मलाइका उनसे एक पल के लिए भी दूर हो जाएं। लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने अपनी 18 सालों की शादी को कुछ ही पल में ख़त्म कर दिया, और इन दोनों कपल ने 2016 में तलाक ले लिया था और हमेशा के लिए एक दूसरे से अपनी राहें जुड़ा कर ली थी। आज मलाइका अरोड़ा और अरबाज दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं। जहां मलाइका अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर अरबाज खान अपनी प्रेमिका जॉर्जिया एंड्रियानी के रिश्ते में होने की खबरें हैं।