Aadhaar में गलत जानकारी को ठीक करने के लिए नहीं लगना पड़ेगा लाइन में, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट इस तरह करें बुक

pallavi_sharma
Published on:

आधार कार्ड एक 12 डिजिट का यूनिक नंबर होता है जिसके जरिए आप अपने सभी जरूरी काम को निपटा सकते हैं. आधार कार्ड को सरकारी संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया  जारी करता है. देश के हर व्यस्क का आधार कार्ड UIDAI द्वारा जारी किया जा चुका है. इसमें देश के हर नागरिक का डाटा जैसे नाम, मोबाइल नंबर, बायोमेट्रिक डिटेल्स आदि दर्ज होते हैं. हाल के कुछ सालों में आधार की उपयोगिता बहुत तेदी से बढ़ी है. इसका यूज बैंक अकाउंट ओपन करवाने से लेकर यात्रा आदि सभी कामों के लिए किया जाता है. ऐसे में आधार को अपडेट रखना बहुत जरूरी है.

अपॉइंटमेंट ऐसे करे बुक 

कई बार आधार कार्ड बनवाते वक्त इसमें गलत जानकारी जैसे गलत नाम या सरनेम, उम्र, एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि दर्ज हो जाता है. इसके साथ ही कई बार आधार में बायोमेट्रिक अपडेट करवाने की भी जरूरत पड़ती है. ऐसे में आपको आधार केंद्र इस कार के लिए जाना पड़ सकता है. अगर आप आधार केंद्र में जाकर लंबी लाइनों में लगने से बचना चाहते हैं तो आप आधार केंद्र के लिए पहले से अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं. इससे आपके समय की बचत होगी और आपका काम झटके में पूरा हो जाएगा. आइए जानते आधार केंद्र में आप कौन से काम को कर सकते हैं पूरा.

आधार सेवा केंद्र में इन कामों को निपटाएं-
नए आधार का करें नामांकन, आधार में नाम अपडेट करना, ईमेल आईडी अपडेट करना, जेंडर अपडेट करना, मोबाइल नंबर अपडेट करना
बायोमेट्रिक जानकारी जैसे आइरिस , फिंगरप्रिंट या फोटो अपडेट करना जैसे काम आप पूरा कर सकते हैं. आधार केंद्र का अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए

फॉलो करें यह स्टेप्स

इसके लिए आप सबसे पहले https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx AspxAutoDetectCookieSupport=1%20website&AspxAutoDetectCookieSupport=1 की वेबसाइट पर विजिट करें.
इसके बाद आप अपने शहर का लोकेशन को सलेक्ट कर लें. आगे Proceed To Book Appointment पर क्लिक करें.
आगे सर्विस ऑप्शन को सेलेक्ट करें. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें और Generate OTP पर क्लिक करें.
इसके बाद अपने ओटीपी एंटर करें और वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक करें. इसके बाद आपको एक नंबर मिलेगा और टाइम स्लॉट मिल जाएगा.
इस नंबर को आधार केंद्र पर दिखाकर आप जो चाहें वह डिटेल्स को वेरिफाई करा सकते हैं.