‘योगी आदित्यनाथ’ पर भड़के TMC के मुस्लिम मंत्री, कहा- अगर कोलकाता आ गए तो…

ravigoswami
Published on:

वाराणसी में ज्ञानवापी का फैसला आने के बाद कई मुस्लिम नेता नाराज दिखे. वहीं कोर्ट के फैसले के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बयान दिया था. उन्होनें कहा कि अयोध्या का उत्सव देख कर नंदी बाबा कहा चुप रहने वाले है . वहीं इस मुद्दे पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के पश्चिम बंगाल के प्रमुख और टीएमसी नेता सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर वह बंगाल आते हैं, तो हम उन्हें घेर लेंगे.

टीएमसी नेता ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि, उन्होंने असेंबली के जिम्मेदारों से बात की है, सिर्फ पॉलिटिकल लोगों से बात की है. वह अपनी मुट्ठी की ताकत दिखाना चाहते हैं. इतना ही नही कहा, ज्ञानवापी तो काफी पुराना मामला है. यह 800 साल की मस्जिद है. यह सब झूठ है, गलत बात है, वह दस्तूर-ए-हिंद को खराब करना चाहते हैं.

सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए आगे कहा कि, हमें पता है कि ये असली हिंदू नहीं हैं. चितरंजन दास अच्छे हिंदू थे, नेता जी सुभाष चंद्र बोस, रविंद्र नाथ टैगोर असली हिंदू थे, लेकिन ये नकली हिंदू हैं और गंदे वाले हिंदू हैं. सिद्दीकुल्लाह चौधरी से जब पूछा गया कि वह योगी आदित्यनाथ को क्या कहेंगे, अभी चुनाव का समय है उनका कोलकाता में आना-जाना लगा रहेगा. इस पर उन्होंने कहा कि अगर वह यहां आए तो हम उनका विरोध करेंगे. उन्हें जबरदस्त एहतिजाज (विरोध प्रदर्शन) देखना पड़ेगा.