By Election Results 2022: पश्चिम बंगाल में TMC ने मारी बाजी, शत्रुघ्न सिन्हा ने 2 लाख वोटों से हासिल की जीत

Mohit
Published on:

आज यानी देश की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के परिणाम घोषित हो गए हैं. मतगणना के लंबे इंतजार के बाद आखिर नतीजे सामने आ ही गए. बालीगंज विधानसभा सीट से बाबुल सुप्रियो ने करीब 20 हजार वोटों से जीत हासिल की है. साथ ही बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने करीब एक लाख वोटों से अपना स्थान जमाते हुए भाजपा की उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल को हरा दिया.

नतीजे सामने आने के बाद टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने काफी धूमधाम से जश्न मनाया. सभी कार्यकर्ता पार्टी के दफ्तार पहुंचकर जश्न मानते हुए नजर आए. बाबुल सुप्रियो ने कहा कि, “मैं जिस पार्टी में रहता हूं, उस पार्टी के लिए जान भी देता हूं. मुझे यह साबित करने की ज़रुरत नहीं। पहले मैंने भाजपा के लिए 2 गोल किए, अब मैं TMC के लिए 10 गोल करूंगा. 20,000 ज़्यादा वोटों से मिली जीत को मैं ममता बनर्जी और TMC संगठन को समर्पित करता हूं.”