Tithi : आज है मार्गशीर्ष शुक्ल द्वादशी तिथि, रखें इन बातों का ध्यान

Share on:

आज बुधवार, मार्गशीर्ष शुक्ल द्वादशी तिथि है। आज भरणी नक्षत्र, “आनन्द” नाम संवत् 2078 है।
( उक्त जानकारी उज्जैन के पञ्चाङ्गों के अनुसार है)

Also Read – Rashifal: जानिए कैसा रहेगा आज का आपका दिन, पढ़िए राशिफल

-आज खाटू वाले श्याम जी की मासिक ज्योत है।
-आज मत्स्योत्सव विधिपूर्वक मनाना चाहिए। (स्कन्द पुराण)
-आज देर रात्रि 3:42 बजे सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करते ही खरमास प्रारम्भ हो जाएगा।
-अगले माह 14 जनवरी को खरमास समाप्त होगा।
-खरमास में माङ्गलिक कार्य सम्पन्न नहीं होते हैं।
-“देवा गृहानागच्छन्ति तेऽस्य गृहेषूपवसन्ति स उपवसथ:”
उपवसथ के दिन देवता मनुष्य के अत्यन्त समीप आ जाते हैं तथा भक्त के घर में निवास करते हैं। (श. ब्रा. 2/1/4/1)
-उत्सव की मुख्य तिथि के पूर्व वाले दिन को “उपवसथ” कहते हैं।
-जिस दिन व्रत करना है उस दिन उत्तर दिशा में मुख कर व्रत का संकल्प करना चाहिए।
-घर में, व्यापार में लक्ष्मी वृद्धि हेतु कनकधारा स्तोत्र का पाठ प्रतिदिन करना चाहिए।
-समस्त बाधाओं को दूर करने के लिए प्रतिदिन नारायण कवच का पाठ करना चाहिए।

विजय अड़ीचवाल