विजय अड़ीचवाल
आज मङ्गलवार, मार्गशीर्ष कृष्ण चतुर्थी तिथि है।
आज आर्द्रा/पुनर्वसु नक्षत्र, “आनन्द” नाम संवत् 2078 है
(उक्त जानकारी उज्जैन के पञ्चाङ्गों के अनुसार है)
ये भी पढ़े – Rashifal: इन राशिवालों को आज व्यापार में मिल सकता है बड़ा लाभ, करें ये काम
-आज अङ्गारक चतुर्थी व्रत है।
-चन्द्रोदय रात्रि 8:46 बजे होगा।
-मङ्गलवार को चतुर्थी व्रत होने से इस चतुर्थी का अत्यधिक महत्त्व है।
-जिनकी जन्म कुण्डली में माङ्गलिक दोष है, उसे यह अङ्गारक चतुर्थी व्रत करना चाहिए।
-अग्नि पुराण के अनुसार मङ्गलवार युक्त चतुर्थी व्रत करने से अभीष्ट कामनाओं की प्राप्ति होती है।
-अग्नि पुराण के अनुसार भारत का विस्तार 1लाख 17 हजार 600 किलोमीटर है। इसमें अनेक देश आते थे।
-दान देने के पूर्व संकल्प करना चाहिए। संकल्प के दौरान दान दाता और दान ग्रहीता – दोनों के नाम व गोत्र का उच्चारण करके देय वस्तु का दान किया जाता है।
-एक तत्त्ववेत्ता योगीन्द्र श्वास – प्रश्वास द्वारा 24 घंटे में 21 हजार 600 की संख्या में मन्त्र जप करता है ।