मप्र औद्योगिक विकास निगम में पदस्थ टाइम कीपर आरएस राठौर को 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 24, 2023

मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम के मक्सी कार्यालय में पदस्थ टाइम कीपर आर एस राठौर ₹25000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया- आवेदक सुशील सेठी निवासी इंदौर द्वारा दिनांक 24. 3 .23 को प्रातः पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त संगठन उज्जैन संभाग अनिल विश्वकर्मा को आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत की.

दरअसल, मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के मक्सी कार्यालय में पदस्थ टाइम कीपर आर एस राठौड़ द्वारा उन्हें उद्योग हेतु आवंटित प्लॉट बेचने मैं अड़चन पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा अपनी पत्नी के नाम वर्ष 2020 में 11000 वर्ग फिट का प्लाट क्रमांक 80 उद्योग लगाने हेतु आवंटित कराया था .कोविड-19 के कारण उद्योग नहीं लगा पाया तो उसे बेचने का प्लान किया. प्लॉट का अतिक्रमण हटाने एवं आवंटन निरस्त करने संबंधी नोटिस को फाइल कराने एवं प्लाट बिक्री में कोई बाधा नहीं पहुंचाने के लिए ₹50000 की मांग टाइम की पर राठौर द्वारा की जा रही है.

Also Read : जिंदगी में चाहिए सुकून तो इन मेंटल डिसआर्डर से हो जाए सावधान

इस पर से गोपनीय रूप से सत्यापन कराया गया. आवेदक को और बातचीत करने मक्सी भेजा गया तो बातचीत में राठौर 25000 अभी एवं बाकी राशि बाद में लेने को सहमत हो गया. टाइम कीपर राठौर द्वारा शाम 7:30 बजे इंदौर रोड स्थित व्यंकटेश धर्म कांटे पर रिश्वत की राशि लेकर आवेदक को बुलाया तो वहां पर तैनात लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने टाइमकीपर राठौर को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. धर्म कांटे कांटे पर ही आगे की कार्यवाही की जा रही है.