इंदौर मेें बनेगी तीन माॅडल सड़क, आकर्षक फर्नीचर, सोलर ट्री और डिजिटल बोर्ड से होगी जगमग

Share on:

इंदौर : शहरवासियों के लिए खुशखबरी! नगर निगम द्वारा इंदौर के तीन प्रमुख सड़कों को “ग्रेटर कैलाश रोड” की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इन सड़कों के दोनों ओर आकर्षक फर्नीचर, सोलर ट्री और डिजिटल बोर्ड लगाए जाएंगे, जो न केवल सड़कों को सुंदर बनाएंगे, बल्कि नागरिकों को आकर्षित भी करेंगे।

मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर रीगल तिराहा से मधुमिलन चौराहा तक बनने वाली सड़क के किनारे पौधे लगाए। इस सड़क का भूमि पूजन लोकसभा चुनाव से पहले ही हो चुका था, लेकिन कुछ कारणों से काम शुरू नहीं हो पाया था।

यह सड़क मधुमिलन चौराहा से अग्रसेन प्रतिमा और अग्रसेन प्रतिमा से टॉवर चौराहा तक तीन चरणों में बनाई जाएगी। सड़क निर्माण कार्य दो-तीन दिनों में शुरू हो जाएगा और ठेकेदार को 100 दिनों के अंदर इसे पूरा करना होगा। समयसीमा में काम पूरा करने के लिए मौके पर एक टाइमर भी लगाया जाएगा।

मेयर ने कहा कि माॅडल सड़क पर पर्याप्त हरियाली रहेगी। हम चाहते है कि इंदौर क्लीन के साथ ग्रीन भी बने। तीनों माॅडल सड़कों पर हरियाली भी रहेगी और तकनीक का उपयोग भी किया जाएगा। सड़क पर सुबह शाम के समय लोग समय बीता सके, इसके लिए स्ट्रीट फर्नीचर लगाया जाएगा।

वहीं रोशनी के लिए सोलर ट्री लगाए जाएंगे। सड़क की डिजाइन तैयार हो चुकी है। माॅडल सड़क पर लाइब्रेरी, नेकी की दिवार होगी। इसके अलावा सेल्फी जोन भी बनाए जाएंगे।