इंदौर में मेंटल हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के बाणगंगा क्षेत्र स्थित शासकीय मानसिक अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला है।साथ ही अन्य अस्पतालों को ऐसा ही मेल आया है। इस धमकी भरे ई-मेल के बाद अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत इंदौर क्राइम ब्रांच को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच, बम स्क्वॉयड और डॉग स्क्वॉयड की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह धमकी किसने दी है और इसके पीछे का मकसद क्या है। इस घटना के बाद अस्पताल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बता दें कि, पुलिस कर्मी पूरे परिसर में गश्त लगा रहे हैं। साथ ही, बम स्क्वॉयड द्वारा अस्पताल की ध्यानपूर्वक जांच की जा रही है। यह धमकी कितनी गंभीर है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। लेकिन, इस घटना ने लोगों में डर का माहौल जरूर पैदा कर दिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि तलाशी के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।

जिसके बाद जांच कर रही टीम और अस्पताल प्रबंधन ने राहत की सांस ली। पुलिस ईमेल भेजने वाले को आईपी एड्रेस के माध्यम से ट्रैक करने की कोशिश कर रही है। इस तरह के मेल देश के और भी कई हॉस्पिटल को भेजे गए हैं। जिनकी भी जानकारी पुलिस को मिली है।