भूत बुलाने की दुकान खोल कर इस तांत्रिक ने लूटे लाखों रुपए..

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर शहर में इन दिनों तंत्र मंत्र क्रिया करने वालों के जबरदस्त किस्से सामने आ रहे हैं पुलिस के साथ-साथ लोग भी हैरान हैं कि आखिर तंत्र मंत्र के नाम पर ठगौरों ने कैसी-कैसी दुकानें खोल ली ऐसी ही एक दुकान भूत बुलाने के नाम पर खोली तांत्रिक विष्णु कुशवाह ने।

विष्णु कुशवाह ने जिंदा लोगों को भूत बना कर लोगों के सामने प्रकट करता और फिर उनसे रुपए छीन लेता इस तांत्रिक का गोरखधंधा बेहद मजेदार है वह लोगों को यह बताता कि उसके पास दो भूत है जो उसके बुलाने पर प्रकट होते हैं ओर रुपयों की बारिश करते हैं ,भोले-भाले लोग इसके झांसे में आ जाते और फिर विष्णु कुशवाहा उन्हें एकांत स्थान पर ले जाता और वहां पर तंत्र मंत्र क्रिया करने के नाम पर धूंआ छोड़ता और फिर काले रंग का केमिकल डाल देता तब उसमें काले रंग के भूत की आकृति बन जाती इसी तरह सफेद रंग के केमिकल से सफेद रंग के भूत की आकृति बन जाती इसी बीच उसने दो युवकों को रावण और रीछ का स्वांग रचने का बोलकर उन्हें भी वह प्रकट करता।

शातिर तांत्रिक लोगों के सामने भयानक वातावरण बना देता और जोर जोर से चिल्लाने की आवाज आने लगती इसी बीच तंत्र क्रिया के लिए आने वाले ग्राहक वहां से भाग जाते और बाद में तांत्रिक लोगों से कहता कि उनके भागने के कारण तंत्र क्रिया बीच में ही भंग हो गई इसलिए अब वह उन्हें अलग से रुपए दे ।

इस तरह से उसने अपने ठगी के कारोबार को फैलाया सबसे बड़ी बात तो यह है कि उसने नकली पुलिस वाला जिसका नाम राजवीर है उससे भी 20 लाख रुपए ठग लिए थे पुलिस विष्णु कुशवाहा से पूछताछ कर रही है उसने छोटू महाराज के बारे में भी कई चौंकाने वाली जानकारियां पुलिस को दी है ।