कोरोना के कहर के बीच आई ये नई वैक्सीन, संक्रमण को कहेगी टाटा – बाय बाय

anukrati_gattani
Published:
कोरोना के कहर के बीच आई ये नई वैक्सीन, संक्रमण को कहेगी टाटा - बाय बाय

बढ़ते कोरोना वायरस के कहर के बीच एक अच्छी खबर आई है। कोरोना के बूस्टर डोज के लिए अब कोवोवैक्स वैक्सीन भी विकल्प के तौर पर मौजूद है। वो बात अलग है कि पहले कोरोना का खतरा टलने के बाद लोगो को बूस्टर डोज लगवाने में कोई इंटरेस्ट नहीं दिखा है। लेकिन,बढ़ती कोरोना के रफ्तार के बीच आज सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोवोवैक्स वैक्सीन की cowin ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होने की सूचना दी है।

 

वहीं, भारत में कोरोना के मामले दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे हैं। अब केरल के बाद दिल्ली एनसीआर में सबसे अधिक केसेस सामने आ रहे है। इस दौरान बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। वही, मस्क की अनिवार्यता न होने के कारण प्राइवेट और पब्लिक हॉस्पिटलों में सभी मरीज साथ ही बैठ रहे हैं। वही, चाहे किसी को डॉक्टर को दिखा कर पता चलें की उन्हें कोरोनावायरस निकला है या कोई को वायरल फीवर निकला हो।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कोरोना से बचने के लिए कुछ तरीके जारी किए हैं। आईएमए के अनुसार ज्यादातर 60 से ज्यादा उम्र के लोगों में और डायबिटीज जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों में सामने आए है। वहीं आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में देश में 15 की मृत्यु का आंकड़ा सामने आया है।