मात्र 4428 रुपए में घर लाए ये नई इलेक्ट्रिक बाइक, फट से पकड़ लेती है 60 की रफ्तार

mukti_gupta
Published on:

महंगाई के इस दौर में हर किसी का सपना होता है कि वो एक नई गाड़ी खरीदे। लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। इस बढ़ते दौर में जहाँ एक मिडिल क्लास परिवारों को घर का खर्चा चला पाना मुश्किल है। ऐसे में गाडी खरीदना और उसका खर्चा उठा पाना और भी ज्यादा मुश्किल है।

हालांकि इस बदलते दौर में गाडी खरीदने का सपना पूरा कर सकते है। आधुनिकता के इस दौर में विज्ञान ने इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों का आविष्कार किया। जो कम खर्च में काफी कम तथा किफायती कीमतों में नई गाडी आ जाती है। Matter Aera Electric Bike EMI नाम की यह बाइक मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। यह बाइक बहुत कम खर्च में किफायती दामों में आपके घर आ सकती है।

Also Read : शिवराज सरकार की बड़ी सौगात, अकाउंट में आएंगे इतने रूपए, अन्य भत्ते का मिलेगा लाभ, जानिए पूरा अपडेट

बता दें, यह बाइक एक बार सिंगल चार्जिंग में 120 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है, यह जीरो से 6 सेकंड मैं 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। साथ ही इस बाइक में 10000 वाट की पावरफुल मोटर फिट है और वही इसमें 5 केएचडब्ल्यू की लाइन ऑन बैटरी दी जा रही है। इस बाइक की ख़ास बात यह है कि यह साधारण 5-6 घंटे की चार्जिंग में फुल चार्ज हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत 104000 है जो कि मार्किट में पहले से मौजूद बाइक के दामों से काफी कम है।