देश में एक और कोरोना की इस नई लहर ने आतंक मचाया हुआ है, भारत के अलावा और भी कई देश है जो कोरोना महामारी से झुंझ रहे है, लेकिन इस बीच एक ऐसा देश है जो अपने आप को कोरोना मुक्त घोषित कर चूका है। दरअसल यह देश इजरायल है जो दुनिया में अब पहला देश है जिसने खुद को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया है।
इजरायल में कोरोना वैक्सीन के सामूहिक अभियान के बाद अब एक बार फिर से इजरायल में स्थिति सामान्य हो गई है, एक बार फिर यहां सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में छात्र एक बार फिर पढाई करने जा रहे है, यहां तक कि अब इजरायल में सार्वजनिक स्थानों पर भी मास्क को अनिवार्यता से हटा दिया गया है, लेकिन बड़ी सभाओं में अभी भी मास्क लगाना आवश्यक हैं।
बात अगर इजरायल में संक्रमण की बात करें तो पिछले वर्ष यहां 836,000 मामले मिले थे और 6,331 लोगों ने अपनी जान गवाई थी, जिसके बाद इजरायल में 9.3 मिलियन नागरिकों में से 53 प्रतिशत को फाइजर / बायोएनटेक वैक्सीन के दो डोज़ लगाए गए और आज एक बार फिर वहां के लोग सामान्य जिंदगी व्यतीत कर रहे है, इतना ही नहीं अब मई से देश में विदेशी पर्यटकों को भी टीका लगवाकर प्रवेश दिया जायेगा।