करण-निशा के बीच आई ये लड़की! तस्वीरों पर फैंस कर रहे भद्दे कमैंट्स

Ayushi
Updated on:

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्टर करण मेहरा और निशा रावल के बीच इन दिनों काफी ज्यादा विवाद बना हुआ है। दोनों का मामला अब कोर्ट तक पहुँच गया है। बताया जा रहा है कि निशा ने करण के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया है। ऐसे में पुलिस ने करण को गिरफ्तार भी कर लिया है। हालांकि उन्होंने जमानत के बाद करण ने दावा किया कि निशा ने खुद को चोट पहुंचाई और इल्जाम मेरे पर लगाया।

आपको बता दे, करण मेहरा की जमानत के बाद निशा रावल ने मिडिया के साथ चर्चा की थी जिस्में उन्होंने कई सारे खुलासे किये है। बताया जा रहा है कि उनके रिश्ते में खटास तब शुरू हुई, जब उन्हें करण के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में पता चला। निशा के बयान के बाद लोग अब पंजाबी शो ‘मावां दी ठंडिया छावां’ मे करण की को-स्टार हिमांशी पराशर को ट्रोल कर रहे हैं।

Karan Mehra, Nisha Rawal, Karan Mehra Extramarital Affair Rumours, Himanshi parashar, Himanshi parashar actress off her comment section, Karan Mehra-Nisha Rawal dispute, Social Media, Viral Video, करण मेहरा, निशा रावल

जानकारी के अनुसार, करण मेहरा और और निशा रावल के बीच दरार आई तो लोगों ने सोशल मीडिया पर हिमांशी पराशर को ट्रोल करने लग गए। साथ ही लोग उनके फोटोज पर भद्दे कमैंट्स भी कर रहे हैं। आपको बता दे, पंजाबी शो ‘मावां दी ठंडिया छावां’ में करण-हिमांशी की जोड़ी है। ऐसे में वह अक्सर शूटिंग के दौरान मिलते रहे। वहीं उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई।

Karan Mehra, Nisha Rawal, Karan Mehra Extramarital Affair Rumours, Himanshi parashar, Himanshi parashar actress off her comment section, Karan Mehra-Nisha Rawal dispute, Social Media, Viral Video, करण मेहरा, निशा रावल

जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि इनकी वीडियो और तस्वीरों को देखने के बाद लोग पति-पत्नी के बीच में ‘वो’ हिमांशी को समझ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ‘होम ब्रोकर’ कह रहे हैं। आपको बता दे, सोशल मीडिया पर भंदे कमेंट देखने के बाद हिमांशी ने तंग आकर अपने ट्विटर, फेसबुक और इंस्ट्रागाम के कमेंट सेक्शन को ब्लॉक कर दिया है।

Karan Mehra, Nisha Rawal, Karan Mehra Extramarital Affair Rumours, Himanshi parashar, Himanshi parashar actress off her comment section, Karan Mehra-Nisha Rawal dispute, Social Media, Viral Video, करण मेहरा, निशा रावल