गजब! बिना बिजली चलेगा यह फ्रिज, कहीं भी ले जाने में होगी आसानी

Shivani Rathore
Published on:

नई दिल्ली : इन दिनों गर्मी की मार हर कोई झेल रहा है हर किसी का हाल गर्मी ने बेहाल कर रखा है। ऐसे में आपने देखा होगा कि बाजार में कई तरह के रेफ्रिजरेटर(refrigerator) नई-नई सुविधाओं के साथ उपलब्ध है। सबसे बड़ी बात तो यह भी है कि आप सब लोगों ने अभी तक सिर्फ बिजली से चलने वाले ही फ्रीज देखे होंगे परन्तु आज हम आपको एक ऐसे फ्रीज के बारे में बताने जा रहे है जो बिना बिजली के चलता है।

जी हाँ, दरअसल, आपने देखा होगा अक्सर गर्मी के समय में खाने-पीने की चीजों से लेकर इंजेक्शन-दवाई तक सब खराब होने का दर बना रहता है, क्योंकि कई बार लाइट चले जाती है या अन्य किसी कारणों के चलते कई बार आपका फ्रिज काम नहीं करता इसी समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए इसका हल बीटेक के एक छात्र ने खोज निकाला है।

Must Read : भोपाल में हुआ मध्यप्रदेश रत्न अलंकरण समारोह- 2022, इंदौर के इन डॉक्टरों का हुआ सम्मान

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्सिस कॉलेज कानपुर(Axis College Kanpur) के बीटेक थर्ड ईयर के छात्र समरजीत सिंह ने एक ऐसा फ्रिज बनाया है जो बिना बिजली के चलता है। ऐसे में यह फ्रिज घर के साथ-साथ स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भी वरदान जैसा ही है। तो आइयें जानते है इसकी सुविधाओं के बारें में जो बिना बिजली भी आपको मिल सकेगी..

  • जीवनरक्षक दवाओं और वैक्सीन को सुरक्षित रखा जा सकेगा।
  • ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में जीवनरक्षक दवाओं को बचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
  • बिजली और अन्य संसाधनों की जहाँ समस्या बनी रहती है, उन क्षेत्रों में सौर ऊर्जा से यह फ्रिज चलाया जा सकेगा।
  • बड़ी ही आसानी के साथ आप फ्रिज को एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते है।
  • इस फ्रिज को चलाने के लिए किसी सप्लाई की जरूरत नहीं है।

थर्मो(Thermo) इलेक्ट्रिक का उपयोग 
समरजीत के मुताबिक अभी फिलहाल एक सोलर रेफ्रिजरेटर का निर्माण किया है और यह अभी प्रोटोटाइप बनाया गया है इसमें अन्य फ्रिज की तरह कंप्रेसर का उपयोग नहीं किया गया है। हैरानी की बात यह है कि इस फ्रिज को आप
4 घंटे की सोलर पैनल से चार्जिंग करने के बाद लगभग 12 घंटे तक चला सकते है। इतना ही नहीं इसके बावजूद भी इसमें एक अतिरिक्त बैटरी है, जो सोलर डिस्चार्ज होने पर भी यह फ्रीज बंद नहीं होने देगी और कार्य करती करेगी क्योंकि बताया गया है कि यह पूरी तरीके से इको फ्रेंडली है।

Must Read : Gangubai Kathiyavadi के BTS वीडियो ने मचाई धूम, जमकर ठुमके लगाते दिखे आलिया और रणवीर

वहीँ इस छात्र की बड़ी उपलब्धि पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कालेज के डायरेक्टर डॉ. आशीष मलिक ने बताया कि यह बहुत अच्छा और सस्ता इनोवेशन है। मेडिकल और सैन्य क्षेत्रों के लिए बिना बिजली खर्च किए उपयोगी हो सकता है साथ ही आज के समय के हिसाब से सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने वाला नया अविष्कार भी साबित हो सकता है।