गजब! 15 घंटे बिना बिजली चलेगा ये पंखा, जानें कीमत

Shivani Rathore
Published on:

नई दिल्ली : गर्मी के तेवर इन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे। ऐसे में आपने देखा होगा कि बाजार में कई तरह के उपकरण गर्मी से छुटकारा दिलाने के लिए आ चुके है। वैसे आपने भी अभी तक कई तरह के पंखे देखे होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पंखे के बारें में बताने जा रहे है जो बिना लाइट जलाये एक-दो घण्टे नहीं बल्कि 15 घंटे तक आपको गर्मी से राहत दिलाएगा।

अब आप सोच रहे होंगे आखिर ये पंखा है कौन सा? तो आपको बता दे कि यह पंखा 3 ब्लेड के साथ आता है, जिसका व्हाइट यानी सफ़ेद रंग बाजार में उपलब्ध है। इस पंखे को आप स्टडी टेबल के साथ-साथ ऑफिस या किसी अन्य काम को करते है वहां भी अपनी दीवार पर इस पंखे को लगाया जा सकता है।

Must Read : राजधानी दिल्ली में आयोजित हो रहा इंटरनेशनल विंड एनर्जी ट्रेड फेयर, स्वच्छ ऊर्जा पर होगा विचार विमर्श

अब इसमें दी जा रही फैसिलिटी की अगर बात की जाये तो Fippy MR-12 Rechargeable नामक इस पंखे में कनेक्टिविटी के लिए USB और AC DC मोड्स मिलते है, जिसकी मदद से आप इस पंखे को चार्ज करके फूल स्पीड में 3.5 घंटे, मीडियम स्पीड में 5.5 घंटे और लो स्पीड में तक़रीबन 9 घंटे चला सकते है। अब अगर इसकी कीमत जो बात की जाए इस पंखे को आप मात्र 3,299 रुपये में खरीद सकते है।

Must Read : लद्दाख में चला इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत का जादू, टूरिस्ट हो रहे आकर्षित

अब आप सोच रह होंगे यह तो मात्र 9 घंटे ही चलेगा तो इस पंखे के सेगमेंट कम कीमत पर उपलब्ध है। अब बात की जाए 15 घंटे बिना बिजली चलने वाले इस (Smartdevil Portable Table Fan) पंखे में 3000 mAh वाली दमदार बैटरी दी गयी है, जिसे चार्ज कर आप गर्मी से छुटकारा पा सकते है। इसकी कीमत मात्र 1,199 है, जिसे आप अमेजॉन से खरीद सकते है।