Indore News : इस दीपावली 116 db ध्वनि प्रदूषण रहा इंदौर में

Pinal Patidar
Published on:
Indore News

सत्येन्द्र हर्षवाल
Indore News : इस बार दीपावली खूब धूम धाम से लोगो ने मनाई,पैसे की कमी जरूर रही मगर उत्साह से शहर पूरी तरह सरोबार रहा इंदौर, खूब पठाके फोड़े गए एक चर्चा में प्रदूषण विभाग के साइंटिस्ट राजमल जी गामड़ ने बात चीत के दौरान बताया की NGT नेशनल ट्रिब्यूनल कोर्ट के आदेश पर सभी जिलों में इस का सर्वेक्षण करने का आदेश दिया गया था जिसका पालन किया गया,ओर यह काम सतत दीपावली तक जारी रहा,अमूमन 125 db तक ध्वनि प्रदुषण की गाइडलाइंस है।

ये भी पढ़े – देशभर में तेजी गिर रहा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में दर्ज हुए 10 हजार नए केस

जिसे फॉलो किया जाना चाहिए मगर इस दीपावली पर यह 116 अधिकतम रहा,जो कि एक कामयाबी इस विभाग की रही है,चर्चा के दौरान यह भी बताया पहले पटाखें अमोनियम नाइट्रेड से बनते थे जिसे अब गाइडलाइंस के तहत बेरियम सलफेड से बनाने की हिदायत दी गयी जिसका पालन भी करवाया गया। ग्रीन पटाखे इसी श्रेणी में आते है।