लॉकअप का ये कंटेस्टेंट Naagin 6 में नेवला बनकर बढ़ाएगा मुसीबत, बढ़ेगी Gujral की ताकत

shrutimehta
Published on:

एकता कपूर (Ekta Kapoor) का प्रचलित सीरियल ‘नागिन 6’ में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) जो की प्रथा का किरदार निभा रही है उसकी दिक्कतें कम ही नहीं हो रही। कुछ वक्त पहले ही प्रथा ऐसा सोचन लगी की उसने अपने सारे दुश्मनों को मार डाला है। प्रथा जैसे ही ऐसा सोचने लगी वैसे ही सीरियल में उसके एक और दुश्मन की एंट्री हुई है। सीमा गुजराल (Seema Gujral) जो की प्रथा की सास है उसने अपनी सारी सच्चाई बता दी है। अब प्रथा को अपनी सास की चालों का सामना करना है। अब आगे के दिनों में उर्वशी भी प्रथा के लिए दिक्कत बनने वाली है। BollywoodLife.com की रिपोर्ट के मुताबिक, अब सीरियल ‘नागिन 6’ में कोई नया आने वाला है।

Also Read – Tejasswi Prakash ने बिना शादी करे लगाया सिंदूर पहना मंगलसूत्र, सामने आई बड़ी सच्चाई

आपको बता दें कि लॉकअप के कंटेस्टेंट जीशान खान नागिन 6 में आने वाले है। जीशान खान ने शो लॉकअप में हंगामा कर दिया था। जीशान खान का गुस्सा इतना तेज है कि उन्होंने पुरे शो लॉकअप को हिला कर रख दिया था। जीशान खान के ऐसे गुस्सैल स्वाभाव से कई कंटेस्टेंट की हालत खराब हो गई थी। इन कंटेस्टेंट्स में अजमा फल्लाह सबसे ऊपर आती है। शो में जीशान खान ने अजमा फल्लाह को मार दिया था।

इसी कारण से जीशान खान को शो से बाहर निकाल दिया था। ऐसे में कहा जा रहा है कि प्रथा के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूटने वाला हैं। जीशान खान सीरियल में नेवला बनकर आने वाले है। यह नेवला प्रथा के लिए दिक्कतें लाएगा। शो में जीशान खान से पहले नेवला का किरदार एक्टर रजत टोकस ने निभाया था।

Also Read – Tejasswi Prakash-Karan Kundra का हुआ ब्रेकअप, सामने आई ये बड़ी वजह