पहलवानों के समर्थन में आई भारत को पहली बार वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम, बयान जारी कर कही ये बड़ी बात

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: June 2, 2023

नई दिल्ली। बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े पहलवानों को अब देश के दिग्गज क्रिकेटर्स का साथ मिला है। कपिल देव की कप्तानी में देश को पहली बार विश्व चैंपियन बनाने वाली टीम पहलवानों के समर्थन में आई है। 1983 का वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने भारतीय रेसलर्स का समर्थन किया है। साथ ही बयान जारी कर कहा कि, पहलवालों के साथ जो बदतमीजी की गई है, उसे देखकर परेशान हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं और पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। विजेता टीम के सदस्य मदन लाल ने कहा कि पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत कई अन्य पहलवानों ने अपने पदक गंगा में बहाने का फैसला लिया। यह दिल दहला देने वाला है। टीम ने कहा कि हम अपने चैंपियन पहलवानों के साथ मारपीट के अशोभनीय दृश्यों से परेशान हैं। हमें चिंता इस बात की है कि वे अपनी मेहनत की कमाई को गंगा नदी में बहाने की सोच रहे हैं।

Also Read – MP के इस जिले में बनेगा रामराजा लोक, 5 एकड़ में होगा तैयार, दिखेगी अयोध्या जैसी झलक

बता दें कि, दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले एक महीने से बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट समेत कई दिग्गज प्रदर्शन कर रहे हैं। अब विरोध-प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में सुनील गावस्कर और कपिल देव जैसे दिग्गज आए हैं। टीम ने कहा कि हम पहलवानों से आग्रह करते हैं कि वे इस मामले में जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें और यह भी आशा करते हैं कि उनकी शिकायतों को सुना जाएगा और जल्दी से हल किया जाएगा। देश के कानून को कायम रहने दो।