इंदौर के कलाकार महेंद्र कोडवानी द्वारा बनाई जा रही भगत सिंह की तेरह फीट उंची दो हजार किलो वजनी प्रतिमा

Share on:

इन्दौर : 28 सितंबर 1907 पंजाब प्रांत, लायपुर जिले के बंगा में भारत के वीर सपूत महान स्वतंत्रता सेनानी आजादी के मतवाले की आज 115वीं जयंती है। स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की तेरह फीट उंची दो हजार किलो वजनी ब्राज माध्यम प्रतिमा, इन्दौर के कलाकार महेन्द्र कोडवानी द्वारा इन्दौर में बनाई जा रही है।

शहीद भगत सिंह की प्रतिमा भारत माता मंदिर, भोपाल में शिघ्रातीशीघ्र स्थापित की जावेगी। महेन्द्र कोडवानी पूर्व में देशभर में कई स्वतंत्रता सेनानीयों की प्रतिमाओं को मूर्त रूप दे चुके हैं इसलिए मध्यप्रदेश सरकार ने कलाकार महेन्द्र को विशेष रूप से कई स्वतंत्रता सेनानीयों की प्रतिमा निर्माण कार्य को सौपा। इसमें महेन्द्र के साथी कलाकार मोहन विश्वकर्मा भी हैं।

कलाकार महेन्द्र कोडवानी

9826031101