3 महीने में बंद होंगे ये टोल नाके, संसद में Nitin gadkari ने किया ऐलान

Share on:

लोकसभा (Loksabha) में बीते दिन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin gadkari) ने एक बड़ा ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने 3 महीने के अंदर कई टोल नाकों को बंद करने को लेकर बात कही है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार आने वाले 3 महीनों के अंदर कई अवैध टोल नाकों को बंद कर देगी। ये इसलिए क्योंकि 60 किमी से कम दूरी के बीच में टोल नाका नहीं बनाया जा सकता है।

लेकिन अभी जगह जगह पर टोल नाके चलाए जा रहे हैं। ऐसे में अब इन को बंद कर दिया जाएगा। नितिन गडकरी ने कहा है कि आज मैं सदन को भरोसा दिलाता हूं कि ऐसे सभी टोल नाके सरकार आने वाले अगले 3 महीने के अंदर बंद करने वाली है। ये इसलिए क्योंकि ये ठीक नहीं है। ऐसे टोल नाके चलाना पूर्णत अवैध है।

Must Read : इस कंपनी पर लगा ‘चोरी’ से Corona Vaccine बनाने का आरोप, करोड़ों का मुकदमा दर्ज

जानकारी के मुताबिक, अब देश के हाईवे पर 60 किलोमीटर की दूरी में सिर्फ एक टोल प्लाजा होगा होगा अगर ऐसे में एक से दो हुए तो उन्हें बंद किया जाएगा। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। ऐसे में नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार आधार कार्ड के हिसाब से उस क्षेत्र के लोगों को पास जारी करेगी।

इसके अलावा उन्होंने सदन में अमेरिकी सड़कों का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका की सड़कें इसलिए अच्छी नहीं हैं, क्योंकि अमेरिका अमीर है। वो आमिर है ये इसलिए क्योंकि अमेरिकी सड़कें अच्छी हैं। ऐसे में उन्होंने भारत को समृद्ध बनाने के लिए कहा कि मैं सुनिश्चित करता हूं कि दिसंबर, 2024 से पहले भारत की सड़कें अमेरिका जैसा होंगी।