इन सीढ़ियों ने लोगों को डाला मुसीबत में, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये हैरान करने वाला वीडियो

anukrati_gattani
Published on:

आप भी कही मॉल, बड़े शहरों के मेट्रो स्टेशन और स्टेशनों पर जाते है तो एस्केलेटर सीढ़ियों का ही प्रयोग करते हैं। हममें से अधिक लोग अगर ये वाली सीढ़ियां दिख जाती है तो जाहिर है इसी का ही प्रयोग करते हैं। इससे हमें कोई मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है और फ्लोर्स पर पहुंच भी जाते हैं। लेकिन, क्या कभी आपने सोचा है कि यह सीढ़िया चलते चलते खुल जाए या फिर टूट जाए तो फिर क्या होगा? हम यह वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें आप देख पाएंगे कि कैसे यह एस्केलेटर सीढ़ियां लोगों को मुसीबत में डाल सकती हैं।

यह वीडियो सोशल मीडिया नेटवर्क पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि राइट साइड वाली सीडी चल रही है और चलते चलते में सीढ़ी बीच में से खुल जाती है। फिर सीढ़ी पर चढ़ें हुए तुरंत नीचे गिरते जाते हैं। इसको देख वहां लोगों में भगदड़ मच जाती हैं। वीडियो सच में आपके इन सीढ़ियों का प्रयोग करने को लेकर चिंतित कर देगा।

Also Read- कियारा आडवाणी का Upcoming फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ से फर्स्ट लुक आया सामने, इंटरनेट पर तस्वीरें मचा रही है धमाल

ट्विटर पर एक यूजर द्वारा यह वीडियो शेयर की है। वहीं, इस वीडियो पर कई यूजर्स के अलग अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। कॉमेंट में एक यूजर ने लिखा है कि वो खुशकिस्मत है कि उनको ज्यादा चोटें नही आई थीं। जबकि एक यूजर ने इस वीडियो को देख अपना दर्द व्यक्त किया है लिखा कि हम तो रोजाना इन सीढ़ियों का प्रयोग करते हैं अब एकदम से यह देखकर डर लग रहा हैं।