अगले 72 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather Alert Today : काफी दिनों से प्रदेश के मौसम में नवंबर महीने की शुरुआत के साथ ही कई सारे फेरबदल देखने को मिल रहे हैं। इस मौसम में प्रदेश में अभी तक रात्रि का टेंपरेचर 13 डिग्री सेल्सियस से पार नहीं जा पाया है। वहीं मौजूदा समय में हवाओं का मिजाज भी दक्षिणी, दक्षिण-पूर्वी बना हुआ है। इस कारण से जहां सवेरे चिलचिलाती हुई धूप बढ़ गई है, तो वहीं, रात्रि में भी आधानुसार सर्दी नहीं पड़ रही है। मौसम स्पेशलिस्ट के अनुसार, अलनीनो के असर से नवंबर में प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र (ग्वालियर, चंबल संभाग) में रात्रि का टेंपरेचर साधारण एवं दक्षिणी क्षेत्र (भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग) में रात्रि का टेंपरेचर जनरल से कुछ ज्यादा रहने की आशंका जताई गई है।

वहीं कुछ प्रमुख और बड़े शहरों के विषय में बात की जाए तो भोपाल, ग्वालियर, इंदौर में बीते समय की तुलना में अत्यंत ही ज्यादा बढ़ोतरी हो रही है। वहीं इसे लेकर मौसम स्पेशलिस्ट भी ताज्जुब में है कि नवंबर के सेकेंड वीक में पिंक ठंड तो एंट्री दे देती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है।

MP के मौसम का हाल

यहां आपको बता दे कि MP का मौसम पूरी तरह से इलेक्शन की प्रकार हो गया है। जिसमें न तो अधिक ठंड बढ़ रही है और न अत्यंत गर्मी। वहीं नवंबर के स्टार्टिंग वीक में तीव्र सर्दी चाहे ही नहीं पड़ रही हो, लेकिन मौसम का हाल आए दिन बदल रहा है। जहां सवेरे शहर में मौसम का फर्स्ट कोहरा भी छाया था, इस दौरान दृश्यता लुढ़क गई थी। हालांकि इसका टेंपरेचर पर कोई अधिक प्रभाव नहीं हुआ हैं।

मौसम विभाग का अंदेशा

यहां नवंबर के थर्ड वीक में दीपोत्सव के बाद बंगाल की खाड़ी में नई मौसम प्रणाली बनने के चलते यह आशंका और भी अधिक जताई गई है जिसका प्रभाव बुंदेलखंड में भी आगामी चार-पांच दिनों तक बना रहेगा। इसके बाद टेंपरेचर गिरेगा और सर्दी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। आद्रा हवाओं के बदले उत्तरी हवाएं चलेंगी जिससे मौसम और भी अधिक ठंडा होगा। जिसके चलते छिटपुट समय आकाश में मामूली मेघ डेरा डाले रहेंगे। इसमें सवेरे संध्या बहुत प्यारी होगी। वहीं नवंबर महीने के दूसरे पखवाड़े में कड़ाके की ठंड का आगाज हो जाएगा।

जानिए कहां कितना है पारा

इधर भोपाल में शनिवार को सवेरे का टेंपरेचर 33.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। रविवार की तुलना में 2.6 डिग्री की वृद्धि हुई। जहां दिन में तीव्र चिलचिलाती हुई धूप भी निकली। जबकि रात्रि का पारा 16.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पचमढ़ी में रात्रि का टेंपरेचर 11.2 डिग्री नोटिस किया गया। मलाजखंड में दिन में शीतलता कायम रही। वहां दिन का पारा 28.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। अभी डे-नाइट के पारे में जारी बरकरार रहेगा। आगामी दो-तीन दिन तक दिन और रात्रि के मध्य पारे में उतार-चढ़ाव का दौर साफतौर पर देखा जा सकता है। अभी शीतलता और बढ़ने की संभावना फिलहाल अत्याधिक कम है।