प्रदेश के इन 10 जिलों में अगले 24 घंटो में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी पड़ेगी और ग्वालियर-चंबल सबसे गर्म रहेगा। IMD भोपाल की वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि अप्रैल में गर्मी का रुख रहता है। इस बार भी भीषण गर्मी पड़ेगी। इसके साथ प्रदेश में लू के सात-साथ शहरों में रातें भी ज्यादा गर्म होंगी। जिस प्रकार दिसंबर-जनवरी सबसे ठंडे होते हैं और जुलाई-अगस्त में सबसे अधिक वर्षा होती है, उसी प्रकार गर्मी के दो मुख्य महीने अप्रैल और मई होते हैं।

‘इन शहरों में तापमान 45 डिग्री के पार’

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक लू भी चलेगी। प्रदेश में आखिरी हफ्ते के दौरान ग्वालियर में अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक पहुंच सकता है, जबकि भिंड, दतिया, मुरैना, श्योपुर कलां में तापमान 46-47 डिग्री के नजदीक रहने की उम्मीद है। खंडवा, पन्ना, होशंगाबाद, खरगोन, शिवपुरी में तापमान 45 डिग्री तक रहेगा।

‘बारिश की संभावना कम’

मार्च के अंत में ही तापमान बढ़ना शुरू हो जाता है। इस बार भी माहौल कुछ ऐसा ही था। प्रदेश के निवाड़ी, छतरपुर समेत कई शहरों में तापमान 41-42 डिग्री के पार था। यह सामान्य तापमान से 2-3 डिग्री ज्यादा था। मौसम विभाग के मुताबिक, इस तरह का माहौल अप्रैल माह में भी देखने को मिल सकता है। उत्तर भारत में 2 और 5 अप्रैल को दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं। आमतौर पर इनका असर राज्य में 2 से 3 दिन बाद दिखाई देने लगता है. इनका हल्का असर राज्य में देखने को मिल सकता है. हालांकि, अभी बारिश की संभावना कम है।