बिजली जोन-वितरण केंद्रों की सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी, प्रबंध निदेशक तोमर ने दिए निर्देश

diksha
Published on:

इंदौर। बिजली वितरण कंपनी के जोन, वितरण केंद्रों की सुविधाओं में और बढ़ोतरी होगी, जोन प्रभारी के लिए कम्प्यूटर, लेपटॉप, प्रिंटरों की व्यवस्था की जाएगी, ताकि उपभोक्ता सुविधाओं और कार्यालयीन व्यवस्थाएं चाकचौबंद हो। सभी जिलों के अधिकारी गर्मी में पेय़जल स्त्रोतों की बिजली आपूर्ति पर ज्यादा ध्यान दे, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने ये निर्देश दिए। प्रबंध निदेशक तोमर मंगलवार दोपहर सभी जिलों के अधीक्षण यंत्रियों, कार्यपालन यंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आपूर्ति संबंधी व्यवस्थाएं और अच्छी करने व तकनीकी उन्नयन के लिए 20 करोड़ और गुणवत्तापूर्ण मैंटेनेंस कार्यों के लिए 50 करोड़ रूपए व्यय होंगे। तोमर ने कहा कि शहरों मे बिजली की भारी मांग की स्थिति है, जहां ट्रांसफार्मर ओवललोड है उन्हें सुबह के समय बदला जाए, या अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जाए, ताकि लोड संबंधी परेशानी न हो।

Must Read- Skin Care Tips: बेदाग त्वचा के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, चेहरे पर आएगा निखार

उन्होंने नए वित्तीय वर्ष के प्रस्तावित कार्यों, रिवेम्प्ड योजना के कार्य, ऊर्जस सेवाओं, सीएम हेल्प लाइन, मैंटेनेंस, स्टोर सामग्री की समय पर उपलब्धता, आपूर्ति व्यवस्था के संबंध में निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य, कार्यपालक निदेशक संजय मोहासे, मुख्य अभियंता एसएल करवाड़िया, पुनीत दुबे, अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा, डीएन शर्मा आदि ने विचार रखे।