कोरोना के नए मामलों में अचानक आई बड़ी गिरावट, 24 घंटे में दर्ज हुए 26 हजार केस

Mohit
Published on:

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में फिर कमी दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 26,115 नए मामले पाए. वहीं 252 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई. इसी समयावधि में 34, 469 लोग कोविड से रिकवर होकर घर लौटे. मंत्रालय ने बताया कि देश में फिलहाल 3,09,575 मरीजों का इलाज चल रहा है वहीं 3,27,49,574 लोग रिकवर हो चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड के चलते 4,45,385 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मंत्रालय के अनुसार देश में नए मामले पाए जाने के बाद एक्टिव केस में 8,606 की कमी आई है. वहीं देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की कुल 81,78,68,213 खुराक दी जा चुकी है और सोमवार को 96,46,778खुराक दी गई. कोविन पोर्टल से प्राप्त आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई.

अब तक दी गई 81,85,13,827 खुराक में से 61,01,36,609 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई और 20,77,31,604 लोगों को दूसरी खुराक दी गई. भारत में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन के अवसर पर टीके की ढाई करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई थी. वहीं ICMR के अनुसार सोमवार को 14 लाख 13 हजार 951 सैंपल्स की जांच हुई वहीं अब तक 55 करोड़, 50 लाख, 35 हजार 717 सैंपल्स की जांच हो चुकी है.