आतंकी हमले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, असम में बड़े आतंकी हमले को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है. असम पुलिस की तरफ से जारी किए गए अलर्ट के अनुसार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन अलकायदा मिलकर राज्य में बड़ा आतंकी हमला कर सकते हैं.
पुलिस से सभी सुरक्षा उपायों को अपनाने को कहा गया है। इस अलर्ट को पिछले महीने दारांग जिले में हुई हिंसक झड़प से जोड़ कर देखा जा रहा है, जिसमें दो मुस्लिम युवकों की मौत हो गई थी तो 11 पुलिसकर्मियों समेत 20 लोग घायल हो गए थे. पुलिस को मिले इनपुट के तहत आतंकी बम या आइईडी से सार्वजनिक स्थानों पर हमला कर सकते हैं. यह हमला बस स्टेशनों या फिर धार्मिक स्थलों पर हो सकता है.