फिर कोरोना के नए मामलों में आई बढ़त, 24 घंटे में दर्ज हुए 23 हजार केस

Share on:

कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी. नए मामले 20,000 से कम तक पहुंच गए थे, लेकिन गुरुवार को सामने आए आंकड़ों ने फिर से चौंका दिया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश भर में कुल 23,529 नए केस मिले हैं. इसके अलावा 28,718 लोग स्वस्थ हुए हैं.

हालांकि, इस दौरान 311 लोगों की मौत हुई है. इस आंकड़े के साथ ही अब तक देश में मिले कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3.33 करोड़ के पार पहुंच गई है. नए मामलों के मुकाबले रिकवर होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा होने के चलते एक्टिव मामलों में भी कमी देखने को मिल रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय  के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के 2 लाख 77 हजार 20 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 30 लाख 14 हजार 898 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 3 करोड़ 37 लाख 39 हजार 980 कुल मामले सामने आए हैं.भारत में अब तक कोरोना से 4 लाख 48 हजार 62 लोगों की मौत हो चुकी है. केरल में अब भी कोरोना के मामलों में कमी नहीं देखने को मिल रही है. यहां पर 12 हजार से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं.