एयरपोर्ट पर घबराई हुई दिखी महिला को कस्टम विभाग ने पकड़ा, तलाशी की तो मिली 7 करोड़ की हेरोइन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: February 27, 2022

दिल्ली : दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) से हाल ही में एक खबर सामने आई है बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर एक महिला घबराई हुई लग रही थी। जिसके बाद कस्टम विभाग के द्वारा उसकी तलाश की गई। इस तलाश में महिला के पास से करीब 7 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की है। वहीं इस महिला को पुलिस ने हाथों हाथ गिरफ्तार भी कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट से नैरोबी टर्मिनल से आईजीआई T3 पर ये महिला आई थी। लेकिन इस महिला पर पुलिस को शक हुआ। जिसके बाद उन्होंने कस्टम विभाग को इसकी जानकारी दी तो कसम विभाग ने महिला की तलाशी की।

Must Read : इंदौर पुलिस बनेगी “फिट पुलिस – हिट पुलिस”, निकाली साइकिल रैली

इस तलाशी में महिला के पास से हेरोइन से भरे 69 कैप्सूल बरामद किए। जिनका वजन 946 ग्राम है। बता दे, 7 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की हेरोइन की तस्करी के आरोप में युगांडा की एक महिला को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। जानकारी मिली है कि सुरक्षा जांच के दौरान इस महिला के हाव-भाव कस्टम विभाग वालों को संदिग्ध नजर आ रहे थे।